14 साल जेल में रहकर पप्पू खो चुके हैं मानसिक संतुलन : ददन

0
1819

बक्सर खबरः डुमरांव विधायक सह पूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने मधेपुरा सांसद पप्पू यादव के आरोपों को सीधे खारिज करते हुए उनपर बरस पड़ें । पहलवान ने कहा सारे आरोप बेबुनियाद हैं। पप्पू यादव जेल में रहकर मानसिंक संतुलन खो चुके हैं। क्योंकि 14 साल से जेल में बडी यातना दी जाती है। जिसके कारण वह पागल हो चुके है। दिन में ही मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे है। बिहार में नीतीश कुमार से बड़ा दलित व पछिड़ों का कल्याण करने वाला कोई नहीं है। पप्पू बिहार में राजनीतिक जहर घोल रहे है। लेकिन जनता सब जानती है। विधानसभा चुनाव में हमारें खिलाफ पांच बार डुमरांव आये थे। परन्तु उनके प्रत्याशी को जनता ने पटका कि जमानत भी नही बचा पाए।

बिहार की जनता ने भी उनको समझा कहीं पार्टी को पांच नम्बर से उपर नही ला पाये। हमें दुख है कि नंदन के हमारे दलित भाई इन पाखडियों के झांसे में आ गए। नीतीश कुमार जैसे मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया है। अपने भईयों के आगे मैने हाथ जोड़ा था। अब आकर कह रहे है कि ददन भइया आपके बात मान जाते तो यह दिन नही देखना पड़ता। परन्तु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ आदेश दिया है कि सौ दोषी छूट जाए परन्तु एक निर्दोष नहीं पकड़ा जाना चाहिए। कानून से बढकर कोई नहीं होता है। यह बात मानसिक रुप से दिवालिया हो चुके पप्पू भी जानते है। परन्तु जनता को गुमराह कर रहे है।

हेरिटेज विज्ञापन

नंदन की घटना पर पहली बार पूर्व मंत्री व डुमरांव जदयू विधायक ने ददन पहलवान ने पहली बार मीडिया से बात की। बक्सर खबर से उन्होंने घटना का दर्द बयां किया। हम हाथ जोड़ते रहे लेकिन हमारे भाई विपक्षियों के साजिश फंस गए। उन्हें अपना पराया लगने लगा। नीतीश कुमार ने पिछड़े समाज के उत्थान के लिए क्या नहीं किया है। परन्तु गलत लोगों के बहकावे में आ कर नंदन और बक्सर की धरती को कलंकित कर दिए। ज्ञात हो कि रविवार को मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा उन पर दलित महिलाओं के साथ मारपीट व भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस द्वारा एफआइआर करने पर प्रशासन के खिलाफ राज्यपाल से मिलकर आवेदन देने की बात की। उन्होनें यह भी कहा हमारी बात नहीं सूनी गई तो संसद से सड़क तक मार्च होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here