-एक की तलाश कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम
बक्सर खबर। पिछले दिनों यूके और अरब कंट्री से चौसा नगर में छह युवक लौटे पांच का कोरोना जांच हुआ।एक की तलाश स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। बारा मोड़ और नरबतपुर के रहने वाले युवक विदेश से लौटे थे। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई। इन सभी का आरटीपीसीआर जांच का नमूना पीएचसी में लिया गया। आरटीपीसीआर के नमूने लेने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया।
साथ ही घर के लोगो को भी जांच रिपोर्ट आ जाने तक घर मे ही रहने की हिदायत दी गई है। पीएचसी प्रभारी डा. अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला से सूचना मिली है कि चौसा नगर क्षेत्र के छह लोग यूके व अरब कंट्री से आये है। जिसमें पांच युवकों का आरटीपीसीआर नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। सभी सात दिनों के लिये घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते दिन ओपीडी के दौरान मरीजों की एंटीजन और आरटीपीसीआर नमूना लिया जा रहा है।