– जिलाधिकारी आवास के सामने चरित्रवन में बना है सेंटर
बक्सर खबर। उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा बेचे जा रहे टमाटर की नई खेप गुरुवार को बक्सर पहुंच गई है। शुक्रवार को इसकी बिक्री चरित्रवन में जिलाधिकारी आवास के सामने होगी। जहां डुमरांव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का अधिकृत कार्यालय है। सूचना के अनुसार सुबह आठ बजे से ही इसकी ब्रिकी प्रारंभ होगी। इस बार की दर 70 रुपये तय की गई है। पिछली दफे भी इसी दर से किला मैदान के पास बिक्री हुई थी। लेकिन, वहां ग्राहकों के साथ-साथ विक्रेता भी लाइन में खड़े हो गए थे। इस वजह से कंपनी के कर्मियों और विक्रेताओं के साथ कहा-सूनी भी हुई थी। वैसे सरकारी निर्देश के अनुरुप एक व्यक्ति को सिर्फ एक किलो टमाटर ही देने का निर्देश है।
इस संदर्भ का उल्लेख करते हुए कंपनी के पुतुल पांडेय ने बताया कि यह टमाटर उपभोक्ता मंत्रालय व नेफेड के सहयोग से जिले को प्राप्त हो रहा है। लोगों को एक तय स्थान से बेहतर मूल्य पर सामान मुहैया कराने की कोशिश के तहत बाजार में इसकी बिक्री हो रही थी। लेकिन, वहां होने वाली असुविधा की वजह से अब कंपनी के कार्यालय से ही इसकी बिक्री होगी। जो जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित है। हमारा यह प्रयास है कि उपभोक्ताओं को इसका उचित लाभ मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि कुल पांच क्वींटल की खेप हमें प्राप्त हुई है।