– इफको बाजार से गायब हुए कर्मी, सूचना पर पहुंची पुलिस
बक्सर खबर । राजपुर के किसानों ने त्रिकालपुर के पास बक्सर कोचस मुख्य पथ को जाम कर दिया है। खाद की मांग को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताया। राजपुर प्रखंड के त्रिकालपुर इफको सेंटर के पास गुरुवार की सुबह 10 बजे आक्रोशित किसानों ने बक्सर कोचस मुख्य पथ को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया है। किसानों के उग्र रूप देखकर सेन्टर के कर्मी वहां से गायब हो गए।
इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राजपुर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों के हंगामे से तियरा से जलहरा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर मौजूद किसान संजय पाल, मनजीत सिंह ,रजनीश सिंह, धनंजय पाल ने बताया कि कई दिनों से आने के बाद भी खाद नही मिल रहा।इन लोगो ने कहा खाद की कालाबाजारी जारी है।