-स्कीम जिंस-टी शर्ट से लेकर कोर्ट पैंट तक लागू
बक्सर खबर। प्रमुख कपड़ा निर्माता कंपनी वैन ह्यूसेन ने अब तक का सबसे बड़ा ऑफर लांच किया है। एक की खरीद पर दूसरा मुफ्त। शहर के पीपी रोड में स्थित इस कंपनी के शोरुम संचालक रिक्की गुप्ता का दावा है कि यह अब तक सबसे बड़ा ऑफर है और अपने शहर में पहली बार लांच हुआ है।
ग्राहक स्कीम के तहत टी-शर्ट जिंस से लेकर पैंट शर्ट व सूट पर भी खरीद सकते हैं। वैसे कंपनियां जब ऑफर चलाती हैं तो उनकी कुछ शर्ते भी होती हैं। इस बारे में पूछने पर रिक्की ने कहा कि ग्राहक शोरूम आकर हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वैसे हमारे यहां यह ऑफर सीमित समय के लिए है। (विज्ञापन हित की खबर)