शहीद रविकांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता कल से शुरू

0
360

बक्सर खबर: सुप्रिम कोर्ट द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता देने के बाद अब सूबे के युवाओं को क्रिकेट खेल में कैरियर बनाने तथा देश विदेश में नाम कमाने का सुनहरा मौका हाथ लगा है। इसी कड़ी में करीब डेढ़ दशक बाद डुमरांव में बीसीए द्वारा अधिकृत सीमित ओवर के क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत सोमवार से स्थानीय राज प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुरू हो रही है। सीमित ओवर के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमें शिरकत करेंगी तथा प्रतियोगिता नाक आउट के तहत होगी।

जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। प्रतियोगिता में पटना, बनारस, दिल्ली, इलाहाबाद, कोलकाता, धनबाद, वैशाली, रांची की टीमें भाग ले रही है। पहला मैच बनारस व पटना की टीमों के बीच खेला जाएगा। जिसका उदघाटन बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय करेंगे। आयोजक इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब व प्रायोजक राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के सभी मैच 30-30 ओवर के होंगे तथा इम्पायरिंग के लिए बीसीए के अधिकृत इंपायर मोतिहारी के वेद प्रकाश व बक्सर के राजीव कमल मिश्र डुमरांव पहुंच गए है।

हेरिटेज विज्ञापन

पूर्व संध्या पर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने एक पे्रस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी। क्लब के संयुक्त सचिव नरेन्द्र ओझा व मीडिया प्रभारी पंकज दूबे ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता 15 से 21 जनवरी तक चलेगा। विजेता टीम को 1 लाख एक हजार रूपये नकद व ट्राफी तथा उप विजेता को 51 हजार रूपये का नकद इनाम दिया जाएगा। करीब 15 वर्ष बाद आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन से क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर है। प्रेस कांफे्रंस में क्लब के अध्यक्ष विजय चैधरी, उपाध्यक्ष रिंकू चैबे, मीडिया प्रभारी हरीश कुमार, ब्रह्मा ठाकुर, विष्णु ठाकुर, संजय शर्मा सहित कई अन्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here