सुंदर लड़की की तस्वीर दिखा दे रहे हैं शादी का झांसा

0
1250

बक्सर खबर : खूबसूरत लड़की की तस्वीर दिखा शादी का झांसा देने वालों का गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय है। इसके आकर्षक विज्ञापनों के झांसे में आ लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे गिरोह के हाथों लूट चुके हरेराम कुमार बताते हैं। लाइफ पार्टनर नाम की संस्था का मैने विज्ञापन देखा। वहां संपर्क किया उन लोगों ने बताया हमारा कार्यालय गोरखपुर में है। मैंने शादी की इच्छा जाहिर की। मुझे फोन के द्वारा एक सुंदर लड़की की फोटो भेजी गई। जिसका नाम रागिनी सिंह निवासी बक्सर बताया गया। मुझे लड़की पसंद आ गई।

मेरा भी बायोडेटा मंगाया गया। शादी सेंटर वालों ने कॉनफ्रेंस के द्वारा उससे मेरी बात कराई। लड़की ने कहा मैंने आपकी तस्वीर देख ली है। आप मुझे पसंद हैं। एक-दूसरे के बारे में हम लोगों ने फोन पर ही बात की। एजेंसी वालों ने कहा हमारे खाते में आप 4500 रुपये जमा कर दें। तब आपको लड़की का फोन नंबर और पता दिया जाएगा। जब रुपये जमा कर दिए तो लाइफ पार्टनर वालों ने भी अपना फोन बंद कर लिया। उनकी तलाश में मैं गोरखपुर तक गया। वहां कार्यालय भी नहीं मिला। अब मुझे यह भी समक्ष में नहीं आ रहा। यह कौन सा खेल है।

हेरिटेज विज्ञापन

लड़की का नाम व तस्वीर गलत थी या लाइफ पार्टनर नाम की संस्था ही फर्जी थी। हरे राम ने अपनी तस्वीर के साथ उस लड़की की तस्वीर बक्सर खबर को भेजी है। जिसे दिखा उन्हें ठगा गया। वैसे हरेराम मूल रुप से जहानाबाद के रहने वाले हैं। फिलहाल पटना में रहकर अपनी जीविका चला रहे हैं। लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा वे ठगी के शिकार हुए हैं या कुछ और माजरा है। जबकि रुपये जमा कराने वाले लोगों ने अपना फोन नंबर ही बंद कर दिया। वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here