स्वच्छता अभियान : शिक्षक व रसोइया को देना होगा हलफनामा

0
321

बक्सर खबर : प्रशासन ने दिसम्बर 17 तक पूरे जिले को ओडीएफ मुक्त बनाने की मुहिम छेड़ दी है। अभियान को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी जुट गए हैं। इस क्रम में जन प्रतिनिधियों के अलावा सभी शिक्षकों को भी परोक्ष रुप से लगाया गया है। इतना ही नहीं जिले में सभी कार्यरत शिक्षक व रोसाइया से भी घर में शौचालय है अथवा नहीं। इसका घोषणा पत्र लिया जा रहा है। इस कार्य को दिसम्बर तक पूरा कर लेने का फरमान सभी महकमों को जारी किया गया है। सोमवार को जिले के विभिन्न सीआरसी केन्द्रों पर शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें कहा गया। आप इस बात का हर हाल में ख्याल रखे। विद्यालय जहां स्थित है। उसके आस-पास गंदगी नहीं होनी चाहिए।

विज्ञापन नवम्बर

जिस वार्ड में विद्यालय स्थित है। उस वार्ड के सभी लोगों को जागरुक करें। वहीं दूसरी तरफ शौचालय न बना पाने वाले लोग परेशान हैं। किसी के पास रुपये का अभाव है तो कोई जमीन नहीं होने का रोना रो रहा है। इस स्थिति में इस अभियान में जुटे लोगों को परेशानी हो रही है। जिन लोगों ने पूर्व में शौचालय बना लिया है। उन्हें सही माडल नहीं बनाने के कारण भुगतान नहीं मिल रहा है। इस तरह नियमों की अनदेखी के कारण भी बहुत से लोगों का भुगतान नहीं हो रहा है। इन परिस्थितियों में शौचालय निर्माण का अभियान समय से पूरा होगा या नहीं यह अपने आप में चुनौती है। इस विषय को लेकर कुछ जगहों पर प्रदर्शन भी हो चुका है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी वेतन कटौती एवं मानदेय का भुगतान नहीं करने की चेतावनी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here