जदयू ने राजद के घर में सेंध, सवा करोड की लागत से बनेगा का चक्की पीएचसी

0
365

बक्सर खबर: चक्की पीएचसी के दिन अब बहुरने वाला है। इसकी घोषणा राज्य के स्वास्थमंत्री ने मंगल पाण्डेय ने की। इसकी जानकारी देते हुए डुमरांव विधायक दनन पहलवान ने गुरूवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। पहलवान ने कहा कि चक्की प्रखंड दियारांचल के बड़ा भू-भाग कैप्चर करता है। परन्तु प्रखंड कार्यालय बनने दो दशक बाद भी उसको सम्मान नही मिला। आज भी दियारांचल और चक्की के लोग झोलाझाप डाक्टरों से ही अपना इलाज कराने को मजबूर है। चक्की पीएचसी की स्थापना डेढ़ दशक पूर्व हुई थी।

परन्तु आज भी उसे भवन नही मिल पाया है। मनरेगा भवन में चलता है जिससे पीएचसी का विस्तार नही हो पा रहा है। इसके लिए गांव व प्रखंड के लोगों ने सोमवार को मुझसे मिलकर मांग की थी। जिसको मेरे द्वारा स्वास्थमंत्री के समझ रखा गया। जिसकर उन्होंने बुधवार को घोषणा किया कि अक्टूबर में चक्की पीएचसी के भूमी के चयन कर 1 करोड 25 लाख की लागत से भवन निर्माण कार्य शुरू होगा। चक्की में अपना पीएचसी भवन मिलने से चक्की के अलावे अरक, भरियार, चंदा, जवही, परमानपुर, डुमरी, हेनवा, दुबौली, पससियां के लगभग एक लाख अबादी को सीधे लाभ मिलेगा। पहलवान ने कहा कि पुरे बिहार स्वास्थ के क्षेत्र में मंगल पाण्डेय के कार्यकाल के दौरान मंगल ही हो रहा है। जो बिहार को बेहतरीन भविष्य के लिए अग्रसर कर रहा है। चक्की के लोगों झोलाझाप डाक्टरों से सीधे निजात मिलेगी। पहलवान ने कहा कि बक्सर के विकास के लिए किसी हाथ मिला सकता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here