डीएम के संज्ञान में पहुंचा बालू के अवैध खनन का मामला

0
1341

बक्सर खबर : बालू का अवैध खनन नावानगर थाना के बेलांव में जारी है। स्थानीय लोगों की शिकायत है। इसमें प्रशासन के अधिकारी मोटी कमाई कर रहे हैं। गोलमाल के इस खेल में ग्रामीणों का दबाव पडऩे पर मंगलवार को नावानगर पुलिस ने खनन कार्य रुकवा दिया। इसकी सूचना एसडीओ डुमरांव को दी। इसी बीच थानाध्यक्ष को किसी अधिकारी से फोन कराया। काम रोकने का अधिकार आपको नहीं है। पुलिस ने अपना हाथ पीछे खींच लिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया पुलिस के हटते ही गुरुवार को फिर बालू खनन का कार्य जारी हो गया है। नदी से बालू निकालने का कार्य किसी रमेश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। बेलाव से बालू की निकासी कर उसे घुनसारी में जमा किया जा रहा है।

पुलिस की माने तो पिछले वर्ष भी यहां बालू निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई थी। एक बार फिर ऐसा होने से प्रशासन के उपर तनाव बढ़ गया है। पूछने पर थानाध्यक्ष नावानगर ने बताया हमें ग्रामीणों से शिकायत मिली थी। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। किसी ने अधिकृत टेंडर का जिक्र नहीं किया। काम रोक दिया गया था। फिलहाल वरीय अधिकारियों का फोन आया था। पुलिस ने खनन पर लगी रोक को हटा लिया है। इस मामले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से बात हुई। उन्होंने कहा इसकी जांच करा ली जाएगी। वैसे तीस सितम्बर तक सरकार ने बालू के खनन पर रोक लगा रखी थी। अब पुन: बालू की निकासी शुरु है। जिनके पास लाइसेंस होगा। वे ऐसा कर सकते हैं। जल्द ही यह पता चल जाएगा। वहां निकासी करने वालों के पास लाइसेंस है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here