कृष्णाब्रम्ह -अरक जर्जर मार्ग पर भड़के ग्रामीण, डीएम से मिल की शिकायत

0
1859

बक्सर खबरः पिछले दो साल से जर्जर सड़क पर चलने को मजबुर ग्रामीण गंरूवार को भड़क उठे। उनका आरोप था कि प्रशासनिक व जनप्रतिनिधी को बार-बार इसकी शिकायत देने के बाद भी उपेक्षा की जा रही है। जिसको लेकर चक्की के पूर्व जिप सदस्य सोनू सिंह व चक्की के पूर्व मुखिया श्रीभगवान यादव अरक मुखिया राजू सिंह के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यी टीम ने आज आखिरीबार डीएम से मिल कर इस दुर्दशा से मुक्ती दिलाने की मांग की। पूर्व जिप सदस्य सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक विधायक को कई बार इसकी लिखित व मौखिक सूचना दी गयी। परन्तु इस क्षेत्र की जनता से सौतेला पन व्यवहार देखने को मिल रहा है। कृष्णाब्रम्ह-अरक मार्ग से ऐसा नही कि दो गांव जुड़ते है।

यह मार्ग 14 गांवों के लिए इकलौता सड़क है जो प्रखंड मुख्याल, अनुमंडल मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, जिला मुख्यालय को जोड़ती है। परन्तु इन जनप्रतिनिधियों द्वारा इन गांवों के प्रति सौतेला व्यवहार समझ में नही आता। सोनू ने कहा कि डीएम साहब से एक ही बात कही गई। हुजूर ऐसी सड़क है कि जानवर भी चलने से कतराते है। इस पर डीएम रमण कुमार ने जल्द ही समस्या के निदान का अश्वासन दिया। इस शिष्टमंडल में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह, चंदा मुखिया अजीत सिंह, अधिवक्ता कामेन्द्र कुमार सिंह, उदय नरायण सिंह, भरत चैधरी, मुखिया कठार घुरूल पासवान, चुन्नु लाल, कौशल सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here