एकरासी की घटना में माले ने शुरु की राजनीति

0
208

बक्सर खबर : एकरासी अग्नीकांड में राजनीति गरमाने लगी है। रविवार को भाकपा(माले) की राज्य स्तरीय टीम ने दलीत बस्ती का दौरा किया। जिसका नेतृत्व विधायक कामरेड़ सुदामा प्रसाद ने किया। प्रसाद एक-एक कर पीड़ित परिवार से मिले तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया एवं गांव वालों से कहा नीतीश व मोदी राज में दलितों पर अत्याचार, बलत्कार, आगजनी व सरकारी जमीन से बेदखली बदस्तुर जारी है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण एकरासी की घटना है।

जिससे साफ होता है कि मोदी राज में फासीबादी व समांतवादी ताकतों ने एकबार फिर सिंह उठा कर हमला कर रहे है। इसका जवाब माले विधान सभा से लेकर गांव की गलियों तक दलित-गरीबों को जोड़ कर दिया जाएगा। जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि किसी के घर में आग लगा देना कतई उचित नही है। टीम ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को एक माह का अनाज, कपड़ा व सहयोगात्मक राशि प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर अयोध्या सिंह, बीर बहादुर पासवान, हरे राम, जगत मुसहर, तवरेज खां सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here