अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड: ट्रांसफर पीटिशन पर सुनवाई पूरी, फैसले पर टिकी है केस की बुनियाद

0
523

बक्सर खबर। अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड में आए फैसले के बाद नया मोड़ आ गया है। दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी उर्मिला मेहता ने केस टांसफर के लिए जिला जज के पास अर्जी लगाई थी। इस अर्जी पर सुनवाई हुई नहीं और केस का फैसला आ गया। अब जबकि केस का फैसला आ गया और मामले ने तूल पकड़ लिया तो आज बुधवार को ट्रांसफर पीटिशन 40/17 पर सुनवाई हुई। फैसला शाम में या फिर गुरुवार को आएगा। इसी फैसले पर इस केस का रुख तय होगा।

सुनवाई के दौरान कई वरिष्ठ वकील शामिल हुए और बहस में भाग लिए। इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण राय, शशिकांत उपाध्याय, कृपाशंकर राज, बार के सचिव गणेश ठाकुर, विजय नारायण मिश्र, बबन ओझा, शिव नारायण राय और शिवपूजन सहाय शामिल थे। बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। संभवत आज शाम या गुरुवार को फैसला आ जाएगा।  यह फैसला इस केस का भविष्य तय करेगा क्योंकि इसी पर टिकी है फैसले की बुनियाद। कानून के जानकारों का कहना है कि इसमें कई ऐसे पेंच जो केस के फैसले से पहले ही सुलझा लेने चाहिए थे। इस मामले का संज्ञान हाईकोर्ट ले चुका है। ऐसे में कई लोगों के लिए कुआं और खाई वाले हालात बन गए हैं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here