डुमरी में मनायी गई बलभद्र जयंती

0
475

बक्सर खबरः धरिछना कुंवरी वियाहुत कलवार सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को डुमरी गांव में 6 वां बलभद्र जयंती मनाई गई। बताया जाता है। वियाहुत कलवार समाज के कुल देवता व शेषा अवतार भगवान बलभद्र की वार्षिक पूजा डुमरी गांव में पिछले छह वर्षो से की जा रही है। जयंती समारोह में डुमरी के साथ ही दूर दूर के क्षेत्र से कलवार समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान समिति के सदस्यों ने वियाहुत कलवार के चट्टानी एकता और अखंडता को बनाए रखने पर बल दिया तथा कहा कि समाज के अंदर वर्तमान समय में फैली दहेज प्रथा, बाल विवाह, भू्रण हत्या जैसी कुप्रथाओं को छोड़ने की अपील की गई।

समारोह में समाज के लोगों से बेटा तथा बेटियों को समान रूप से शिक्षित करने की अपील भी की गई। यह भी कहा गया कि समाज के जो भी लड़के या लड़की पढ़ाई में औव्वल स्थान पाते है उन्हें समाज द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए लोगों से ऐसे मेधावी छात्रों की सूची तथा फोटो उपलब्ध कराने को कहा गया। वही वियाहुत कलवार से संबंधित स्मारिका के प्रकाशन के संबंध में भी जानकारी दी गई। मौके पर सोहन प्रसाद वियाहुत, पवन प्रसाद, गुड्डु प्रसाद, संतोष प्रसाद वियाहुत, अशोक प्रसाद, पशुपति प्रसाद समेत वियाहुत समाज के कई अन्य लोग थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here