विधायक ने निकाला सीएम का अर्थी जुलूस, राजद का बंद असरदार

0
274

बक्सर खबरः बालू-गिट्टी को लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्णय वापस लिये जाने के बावजूद राजद के बिहार बंद का असर सुबह से ही डुमरांव अनुमंडल में देखने को मिला। घने कोहरे के बावजूद सुबह आठ बजे ही ब्रम्हपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में करीब 100-150 राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 84 नया भोजपुर चौक को बंद कर दिया। कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की शव यात्रा निकाल गांव-गांव भ्रमण किया। उसके बाद डुमरांव लाकर उसे जला विरोध प्रदर्शन किया गयाा राजद कार्यकर्ताओं ने ‘बालू-गिट्टी का हाहाकार है, नीतीश-मोदी की बहार है’ के नारे भी लगाये। इस मौके पर अंगद यादव, अमीरी लाल यादव, हरेन्द्र, यादव , टुनटुन यादव, मुन्ना मुखिया, विजय कुमार उर्फ मुन्ना ओझा,ललन पासवान, बबन कुशवाहा, ललाल बहादुर यादव,नर्दम अंसारी मनुदेव यादव, सरफराज अहमद, भीखारी यादव, राजेन्द्र यादव समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

add

गिट्टी बालू के खिलाफ डुमरांव में राजद का बंद असरदार
बक्सर खबरः राज्य में गिट्टी बालू के मुद्दे पर राजद के राज्यव्यापी अभियान के तहत आहूत बिहार बंद डुमरांव में असरदार रहा। प्रखंड राजद अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मनोज ठाकुर के नेतृत्व में नया थाना के पास राजद कार्यकर्ताओं ने डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिया। जिससे शहर के तेज रफ्तार पर अचानक बे्रक लग गया। राजद द्वारा परिचालन बाधित किए जाने का व्यापक असर देखा गया। डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर परिचालन बाधित कराने से पहले राजद कार्यकर्ता शहर में घूम घूम कर दुकानों को बंद करा रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार को जन विरोधी बताया तथा कहा कि गिट्टी बालू अधिनियम से गरीब मजदूरों की कमर टूट गई है। उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है तो निर्माण क्षेत्र के मजदूर पिछले दो महीने में तेजी से पलायन किए है। धरना को राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव अखिलेश सिंह, पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार उर्फ पप्पू यादव, मेहंदी हसन, नागेन्द्र सिंह, अशोक कुमार यादव, बनारसी यादव, मो. नसीम, कृष्ण कुमार, सोहराब कुरैशी आदि ने संबोधित किया। मौके पर अजीत यादव, भगवान यादव, बिन्दे पासवान, विपीन यादव, समीर हाशमी, मो. सलीम इद्रीशी, पारस यादव, अर्जुन कुशवाहा, बिनोद पासवान, फिरोज खां, एकरार अहमद, लालबाबू सिंह, मो. आसिफ अंसारी, इरशाद कुरैशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

डुमरांव थाने पर सडक जाम करते राजद नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here