नशा मुक्ति खिलाफ केशरवानी वैश्य सभा ने निकाला प्रभात फेरी

0
614

बक्सर खबरः केशरवानी वैश्य सभा डुमरांव द्वारा गुरूवार को प्रभात फेरी निकाल नशामुक्ति का संदेश दिया। सदस्यों ने भी बढ़चढ़करी भागीदारी निभाई। प्रभात फेरी जंगल बाजार स्थित केशरी आश्रम से निकलकर शहीद स्मारक पहुंचा जहा अमर शहीदों को नमन करने के बाद राजगढ़ चैक पहुंचा। इस दौरान सभा के लोगों द्वारा महर्षि कश्यप मुनी जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम, केशरी समाज ने ठाना है नशामुक्त समाज बनाना है आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे। सभा द्वारा जारी पे्रस विज्ञप्ति में बताया कि शुक्रवार को परिवार मिलन समारोह का आयोजन नगर के एक निजी स्कूल मंे किया गया है।

नशामुक्ति के संदेश के साथ ही प्रथम परिवार मिलन समारोह की तैयारी तथा प्रचार प्रसार के लिए ही पूर्व संध्या पर प्रभात फेरी निकाली गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा के संयोजक मनोज केशरी ने बताया कि प्रथम परिवार मिलन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मिलन समारोह भव्य होगा तथा इसमें जिला व राज्य के अतिथियों के साथ ही लगभग दो हजार केशरी समाज के लोग शामिल होंगे। प्रभात फेेरी में श्रीकांत राकेश, ठाकुर केशरी, महेन्द्र केशरी, राजेन्द्र केशरी, रमेश केशरी, अखिलेश केशरी, कन्हैया केशरी, दिलीप केशरी, संतोष केशरी, विक्की केशरी समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here