दर्जा नही मिला तो डीईओ के खिलाफ होगा आंदोलन: डाॅ मनीष

0
407

बक्सर खबरः राज उच्च विद्यालय डुमराँव में’ राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर $2 शिक्षक संघ डुमरांव इकाई का बैठक हुआ। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम की की अध्यक्षता रामशंकर चैधरी जबकि संचालन विमल सिंह ने की। बैठक में सचिव डाॅ. मनीष कुमार शशि ने कहा कि हमलोगों का संगठन सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में सफल रहा है। अपनी मांगी को लेकर बिहार भर में $2 के शिक्षक संगठित हो रहे है।

हमारी संगठन ने जो सरकार को सातवें बेतनमान मांग सहित 26 मांग पत्र सौंपी गई थी। उसे हम लेकर रहेगे। विशेष सचिव द्वारा जारी निर्देश उच्च विद्यालय के शिक्षकों से प्लस टू के टिचर को सिनियर शिक्षक का दर्जा के आदेश को स्थानीय जिलाशिक्षा पदाधिकारी नही लागू कर रहे है। अगर अक्टूबर तक नही लागू होता है। तो हमारी संगठन आंदोलन की रणनीति पर विचार करेगी। इस बैठक में संतोष कुमार यादव, अंजली सिंह, श्वेत प्रकाश, मीरा ंिसंह, अरविंद शर्मा, मों. तुफान, विरेन्द्र यादव अनिल पाण्डेय, अजय उपाध्याय, बलवंत सिंह, अमित कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here