केदार नाथ तिवारी बने लोक अभियोजक, मनेन्द्र सिंह को मिला सरकारी वकील का दायित्व। बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने अभियोजन व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कार्यकाल कक्ष में केदार नाथ तिवारी को लोक अभियोजक (पीपी) और मनेन्द्र सिंह को सरकारी वकील (जीपी) के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा।इस अवसर पर डीएम ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में चल रहे आपराधिक मुकदमों की सुनवाई को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया जाए। साथ ही, अभियोजन कार्यों में तेजी लाकर सजा दर बढ़ाने और न्यायालय में सरकारी पक्ष को मजबूती से रखने का निर्देश भी दिया।
उल्लेखनीय है कि विधि विभाग पटना की ओर से केदार नाथ तिवारी को लोक अभियोजक एवं मनेन्द्र सिंह को सरकारी वकील के रूप में तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की अवधि उनके योगदान की तिथि से मानी जाएगी। नव नियुक्त दोनों अधिवक्ताओं से न्याय व्यवस्था को गति देने और समन्वय के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई गई है।