सत्यदेव गंज स्थित कार्यालय पर दो मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि बक्सर खबर। पहवा बेंच के सम्मानित सदस्य और पीडीएस के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे के पिता नंद जी चौबे के निधन पर रविवार की संध्या एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा सत्यदेव गंज स्थित पहवा बेंच कार्यालय पर आयोजित हुई। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जहां उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नंद जी चौबे को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे खुले विचारों वाले, सरल स्वभाव के और हमेशा समाजहित में सोचने वाले इंसान थे। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच के साथ लोगों की मदद करने का प्रयास किया।
सभा में मौजूद सभी लोगों ने नंद जी चौबे के व्यक्तित्व और उनके द्वारा दिखाए गए जीवन मूल्यों की सराहना की। उन्होंने अपने बच्चों को सदैव सही राह पर चलने की प्रेरणा दी और समाज में अपनी एक खास पहचान बनाई। इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय, प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजाराम पांडेय, बजरंगी मिश्रा, रामप्रसन्न द्विवेदी, संजय त्रिपाठी, धनजी पांडेय, सुधीर चौबे, महेंद्र पांडेय, भृगुनाथ तिवारी, रामजतन सिंह यादव, दिनेश जायसवाल और राजा पहवा सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की बात कही।