‌‌‌दिवाली ऑफर : आयुष मिष्ठान 750 में दे रहा है काजू कतली बर्फी

0
430

-गिफ्ट पैक, ड्राई फ्रुट व शुगर फ्री मिठाइयों का विशेष कलेक्शन
बक्सर खबर। दिवाली के त्योहार पर मिठाई खाने और खिलाने का विशेष प्रचलन है। लोग अपने प्रियजनों को उपहार में मिठाई देते भी हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए आयुष मिष्ठान ने तगड़ा ऑफर दिया है। जो काजू कतली बर्फी बाजार में 1000 रुपये किलो मिल रही है। वह दिवाली के मौके पर आयुष मिष्ठान महज 750 रुपये किलो दे रहा है। पिछली दफे रक्षाबंधन में भी इस दुकान द्वारा ऑफर चलाया गया था। लेकिन, हाल के दिनों में काजू का मूल्य बढ़ने के कारण इसकी कीमत कुछ बढ़ गई है।

इसकी चर्चा करते हुए आयुष मिष्ठान के संचालक बताते हैं। हमारे यहां उपहार के विशेष गिफ्ट पैक है। साथ ही विदेशी मशीन से पैकिंग वाली मिठाइयां जिन्हें आप किसी को दूर भी भेज सकते हैं। वह महीनों खराब नहीं होती। ड्राइफ्रूट व शुगर फ्री मिठाइयां भी यहां उपलब्धह हैं। आप कुछ भी हमारे यहां से इस दिवाली लेंगे। वह बाजार से कम मूल्य पर आपको मिलेगा। यह दुकान नगर थाना के ठीक सामने स्थित है। विशेष जानकारी के लिए आप फोन 9534949830 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ आज के लिए है।( विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here