मां काली मंदिर के समीप मिला शव, पुलिस कर रही जांच बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन स्थित मां काली मंदिर के पास गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां स्थित तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान वार्ड नंबर पांच निवासी दिनेश कुमार यादव के पुत्र 36 वर्षीय मनोरंजन कुमार उर्फ मनीष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मनीष बुधवार रात करीब आठ बजे घर से निकला था। ऐसा वह अक्सर करता था, रात में निकलता और देर से घर लौटता। लेकिन इस बार वह लौट नहीं पाया। सुबह उसका शव तालाब में देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनीष की शादी कुछ साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। जैसे ही घरवालों को घटना की जानकारी मिली, पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं कोई इसे हत्या मान रहा है तो कोई हादसा या आत्महत्या की आशंका जता रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध जरूर है, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी।