-एक कपड़े की खरीद पर भी मिलेगी छूट
बक्सर खबर। पुरुष परिधान बनाने वाली मशहूर कंपनी क्लॉक एंड डेकर ने मानसून से पहले शानदार ऑफर लांच किया है। पहले यहां दो या उससे अधिक कपड़े खरीदने वाले को छूट मिल रही थी। अब एक कपड़ा खरीदने वाले को भी 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर आप दो कपड़ों की खरीद करेंगे तो आपको 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
शोरूम के संचालक डीसी गुप्ता बताते हैं कि, हमारे यहां सभी तरह के कपड़ों पर यह स्कीम लागू है। हमारे यहां युवाओं के लिए एक से एक आकर्षक कपड़े उपलब्ध हैं। जैसे जींस, टी शर्ट, पैंट, शर्ट, ट्राउजर आदि सभी कपड़े उपलब्ध हैं। वह भी एक से एक आकर्षक रंग में। यह शोरूम स्थित है, शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी गेट के सामने एलन सॉली शोरूम के ऊपरी मंजिल पर। (विज्ञापन हित की खबर)