योग: जीवन का संतुलन, शिक्षकों ने लिया नियमित अभ्यास का संकल्प

0
117

रेडियंट पब्लिक स्कूल की दोनों शाखाओं में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजन                                       बक्सर खबर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रेडियंट पब्लिक स्कूल की चरित्रवन और लाढोपुर, दानी कुटिया शाखाओं में शनिवार को योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः योगाभ्यास से हुई, जिसमें दोनों शाखाओं के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।

इस दौरान योग के वैज्ञानिक लाभों पर चर्चा की गई। विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में योग ही संतुलन का साधन है। प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने योग को मानसिक शांति और अनुशासन का आधार बताया और घोषणा की कि स्कूल खुलने पर छात्रों को भी नियमित योग के लिए प्रेरित किया जाएगा। ब्रांच हेड श्यामली सिंह ने कहा कि “स्वास्थ्य ही असली धन है और योग इसे संजोने का प्रभावी माध्यम है।” इस अवसर पर रघुनाथ शर्मा, विभा सिंह, संतोष शुक्ला, डीपी तिवारी, शिवांगी कुमारी, मनीष कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं योग करेंगे बल्कि विद्यार्थियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here