बच्चियों पर अत्याचार, बलात्कारियों को बचा रही सरकार

1
346

बक्सर खबर। मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह मामले में सरकार दोषियों को बचा रही है। इसके विरोध में मंगलवार को शहर में मौन जुलूस निकाला गया। काली पट्टी मुंह पर बाधकर सड़क पर उतरे नौजवान व प्रगतिशील लेखकों ने इसका पुरजोर विरोध किया। प्रदर्शन के उपरांत हुई नुक्कड़ सभा में एप्सो के राष्ट्रीय सचिव डा. दीपक कुमार राय ने कहा कि सरकार दोषियों को बचाने की भरपूर कोशिश कर रही है। इस मामले में जुड़ी मंजू वर्मा को अविलम्ब इस्तीफा देना चाहिए। इनके पद पर रहते हुए जांच प्रभावित होगी। एआईएसएफ के जिला सचिव गणेश कुमार ने इस घटना से बिहार शर्मसार हुआ है।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गजलकार कुमार नयन ने किया। किला मैदान से समाहरणालय तक गए विरोध मार्च में एआई एस एसफ प्रलेस, एप्सो के सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शन में सरीता कुमारी, विमल कुमार सिंह जिलाध्यक्ष एआईएसएफ व सचिव एप्सो, संजीव अग्रवाल, शशांक शेखर, विकास राय, बबलू राज, पृथ्वी राज, सुमन कुमार, रवि ओझा, क्षितिज केशरी, प्रिंस इदरीसी, ज्योतिष कुमार, ट्विंकल खान, इरशाद अली, संतोष यादव, बिट्टू कुमार, कौशल कुमार, प्रभात कुमार शामिल हुए।

1 COMMENT

  1. साला मज़ा लेने के लिए ये दोगले नेताओ को हमारे देश की बेटिया ही मिली मज़े लेने का इतना ही शौक है भडुओ को तो खुद की बेटी जन्मा लेते फ़िर मज़े लेते हरामख़ोर सबको फाँसी होनी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here