सिर्फ 30% एडवांस देकर करें अपनी पसंद की बुकिंग, साथ में पाएं खास तोहफा बक्सर खबर। धनतेरस पर अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी की सोच रहे हैं तो शहर के पुराना चौक स्थित आरके (R.K) ज्वेलर्स आपके लिए लेकर आया है सुनहरा मौका। बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने और आपकी खरीदारी को यादगार बनाने के लिए दुकान की ओर से कई खास ऑफर दिए जा रहे हैं। सिर्फ 30% एडवांस राशि जमा कर ग्राहक अपनी पसंद का जेवर बुक कर सकते हैं। अगर सोने-चांदी का भाव घटता है तो कम हुआ भाव ही ग्राहकों को लगेगा। 50 हजार से ऊपर की खरीदारी (बिना बुकिंग) पर एक चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त।
यह ऑफर केवल धनतेरस यानी 18 अक्टूबर तक ही मान्य रहेगा। स्टोर सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा और खरीदारी का समय सुबह 11 बजे से रात 8:30 बजे तक रहेगा। पता: Raj Kishore Gold Jewellers Pvt. Ltd. (R.K Jewellers)पुराना चौक, बक्सर। R.K परिवार का हर सदस्य ग्राहकों के शुभ आगमन की प्रतीक्षा में… (विज्ञापन हित की खबर)