हत्‍या के विरोध में सड़क जाम, डीएम -एसपी को बुलाने की मांग

0
4075

बक्‍सर खबर(11जून): व्‍यवसायी प्रभात केशरी के शव के साथ श्रीचन्‍द्र मंदिर और मुनीम चौक के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। शुक्रवार की रात ग्‍यारह बजे के बाद पुराना थाना रोड के सामने गली में इस युवक को छह लोगों ने मिलकर मार दिया। इन सभी की गिरफ्तारी हो। मौके पर डीएम और एसपी को बुलाया जाय। इन मांगों के साथ विरोध करने वाले शहर के लोग व मृतक के परिजन मुनीम चौक के पास शव को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं। सूत्रों ने बताया कि मृत प्रभात नमकिन-दालमोट का कारोबार करता था। इसके साथ रुपये के लेनदेन का कुछ युवकों से विवाद था। जिन लाेगों ने घटना को अंजाम दिया है। इस आरोप में तीन युवक मंटू जायसवाल, भोला जायसवाल, कृष्‍णा जायसवाल को रात के वक्‍त ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पर प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि हत्‍या में छह  युवक शामिल थे। सबकी गिरफ्तारी हो। फिलहाल प्रदर्शन जारी है। मौके पर सदर डीसपी मौजूद हैं, प्रदर्शनकारियों से उनकी बातचीत जारी है। प्रभात अपने पिता द्वारका केशरी का छोटा बेटा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। वह शहर के श्रीचन्‍द्र मंदिर के पास रहता था। शुक्रवार की रात कुछ युवकों ने उसे फोन कर बुलाया। बाद में चाकू मार हत्‍या कर दी। हमने यह खबर रात बाहर बजे के बाद जारी कर दी थी।

1 COMMENT

  1. आये दिन ऐसा खबर पढ़ के लगता है की हमारे शहर के पुलिश और प्रशासन व्यवस्था काफी सुस्त हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here