साधु-संतों के लिए सिपाही घाट के पास बनेगा विश्राम गृह

0
479

अयोध्या के महंत धर्मदास ने किया भूमि पूजन, विश्वामित्र कॉरिडोर की भी उठी मांग                      बक्सर खबर। शहर के सिपाही घाट के पास संतों के लिए एक आश्रम और विश्राम गृह की नींव रखी गई। शनिवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत धर्मदास जी महाराज, अंजनी दास, ब्रह्म बाबा और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के रवि राज की मौजूदगी में भूमि पूजन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी मौजूद रहे।महंत धर्मदास जी ने कहा कि यह आश्रम सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विकास और सामुदायिक एकता की दिशा में एक नई शुरुआत है। उन्होंने बताया कि जैसे अयोध्या, मथुरा और काशी में सनातन संस्कृति की पहचान मजबूत हुई है, वैसे ही बक्सर में भी ‘विश्वामित्र कॉरिडोर’ बने, इसकी जरूरत है।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व के मठों में संतों को अब वह सम्मान और सुविधा नहीं मिल रही है जो उन्हें मिलनी चाहिए। इसलिए यह आश्रम हर दिन साधु-संतों के लिए खुला रहेगा, ताकि वे भजन-कीर्तन और ध्यान में बिना किसी बाधा के रम सकें। स्थानीय संत लाल बाबू मिश्रा ने भी इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि अक्सर देश के कोने-कोने से आने वाले साधु-संत भटकते रहते हैं, उनके लिए यह स्थान एक मिसाल बनेगा। रवि राज ने बताया कि यह आश्रम न केवल विश्राम स्थल होगा, बल्कि धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here