‌‌‌नकली पिस्तौल दिखा लूट ली बाइक, गिरफ्तार आरोपी फरार

0
2280

-तीन आरोपी गिरफ्तार, कप्तान ने कहा की जा रही है तलाश
क्सर खबर। तीन अपराधियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर बाइक लूट ली। हालांकि जिसको लूटा उसे यह पता नहीं चला कि यह नकली पिस्तौल है। ऐसा करने वाले तीन अपराधियों को औद्योगिक थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पकड़े गए जिन्होंने नदांव के रहने वाले रोहित कुमार की बाइक लूटी थी। एसपी से पीसी आयोजित कर इसकी विधिवत जानकारी दी। तीन युवक गिरफ्तार हुए हैं। जो मझरियां के रहने वाले हैं।

लेकिन, कुछ घंटे यह भी पता चला उनमें से एक अपराधी पुलिस की हिरासत से भाग निकला है। जिसका नाम चंदन यादव पुत्र राधेश्याम यादव ग्राम मझरियां है। पूछने पर एसपी शुभम आर्य ने कहा उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि चंदन के भागने से पहले जो पीसी हुई थी। उसमें वह मीडिया के सामने लाया गया था। जिसमें चंदन के अलावा गोलू कुमार पिता बच्चा यादव, अजीत कुमार यादव पिता गंगा सागर यादव तीनों ग्राम मझरियां, थाना औद्योगिक के निवासी हैं। हालांकि अब एक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here