होली का उपहार, पैसेंजर ट्रेन का हुआ बक्सर तक विस्तार

0
2329

बक्सर खबर : पटना से रघुनाथपुर के बीच चलने वाली डीएमयू सवारी गाड़ी का विस्तार अब बक्सर तक कर दिया गया है। एक मार्च से डीआरएम ने इस ट्रेन को विस्तार दिया है। होली के मौके पर चली ट्रेन के चालक का डुमरांव में स्वागत किया गया। उन्हें गुलदस्ता दे एवं माला पहनाकर यात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने विदा किया। यह ट्रेन जिसका नंबर 63219/63220 था। अब बक्सर और रघुनाथपुर के बीच 03219/03220 के नाम से जानी जाएगी।

यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा हम इसके लिए डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर और परिचालन प्रबंधक सलील झा को धन्यवाद देते हैं। जिन्होंने हमारी मांग पर विचार करते हुए ट्रेन को विस्तार दिया है। अब इससे नौ स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि पहले ट्रेन पटना से आने के बाद रघुनाथपुर में ही खड़ी हो जाती थी। इस मौके पर रामबहादुर सिंह मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष, स्टेशन मास्टर अविनाश चन्द्रा, जितेन्द्र कुमार, सूधाकर मिश्रा, अनिल चौरसिया, वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हेरिटेज विज्ञापन

क्या होगा आने जाने का समय
बक्सर : इस ट्रेन के परिचालन का समय क्या होगा? यह जानने के लिए बक्सर के स्टेशन मास्टर एमके पांडेय से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया दोपहर 2:15 में ट्रेन बक्सर आएगी। पुन: 3: 5 में यहां से वापस पटना के लिए रवाना होगी। फिलहाल इसे होली स्पेशल के तौर पर चलाया जा रहा है। अगर राजस्व संग्रह में कोई परेशानी नहीं हुई तो ट्रेन को आगे भी चलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here