सोने पर 150 से 600 रुपए प्रति ग्राम तक की छूट, हीरों पर 35% तक डिस्काउंट बक्सर खबर। त्योहारों के इस सीजन में शहर के स्टेशन रोड, ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। टाटा समूह के देश के सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने इन दिनों अपना नया कलेक्शन “मृगांका” लॉन्च किया है, जो महिलाओं की पहली पसंद बन चुका है। इस नए कलेक्शन में पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का शानदार मेल देखने को मिल रहा है। महिलाएं खासतौर पर इसकी बारीक नक्काशी और आकर्षक डिजाइन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
त्योहारों की खुशियों को दोगुना करने के लिए तनिष्क ने खास ऑफर भी पेश किए हैं, सोने के आभूषणों की खरीद पर 150 से 600 रुपए प्रति ग्राम तक की छूट दी जा रही है। वहीं, हीरे के गहनों पर 35% तक की आकर्षक छूट भी मिल रही है। इतना ही नहीं, किसी भी ज्वेलर्स से खरीदे गए पुराने सोने पर 0% डिडक्शन के साथ 100% एक्सचेंज वैल्यू का लाभ भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। त्योहार के मौके पर तनिष्क के इस ऑफर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। कई महिलाएं अपने परिवार के साथ शोरूम पहुंचकर “मृगांका” कलेक्शन से पसंदीदा गहने खरीद रही हैं। तो देर किस बात की पहुंचे शोरुम और सजाइए अपने त्योहार को तनिष्क के “मृगांका” संग। (नियम एवं शर्तें लागू) विज्ञापन हित की खबर