-युवाओं की टी शर्ट से लेकर लोअर तक उपलब्ध
बक्सर खबर। युवाओं के लिए खास कपड़े बनने वाली सी एंड डी कंपनी का ऑफर शुरू हो गया है। दो की खरीद पर तीसरा फ्री की स्कीम चालू है। जिसकी जानकारी शोरूम से प्राप्त की जा सकती है। यह शोरूम पीपी रोड में ऍलन सॉली के उपरी तल पर स्थित है।
जो पुरानी कचहरी के सामने चर्च मार्केट में बना हुआ है। इसके संचालक डीसी गुप्ता ने बताया कि गर्मी में जिन कपड़ों की जरुरत युवाओं को होती है। जैसे टी शर्ट, लोअर, हॉफ पैंट इत्यादी। वह सबकुछ हमारे शोरूम में मौजूद है। हालांकि कंपनी के ऑफर में कुछ शर्ते भी होती है। जिसकी जानकारी ग्राहक शोरूम से आकर प्राप्त कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)



































































































