बक्सर खबर। उनी कपड़ों की खरीद पर तरह-तरह के ऑफर चल रहे हैं। फिलहाल क्लॉक एंड डेकर कंपनी चालीस प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। शहर के पीपी रोड में एलेन सॉली शो रूम के उपर स्थित इस स्टोर के संचालक डीसी गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां पुरुष, महिला के लिए आकर्षक कपड़े उपलब्ध हैं।
छूट उनी वस्त्रों पर लागू है। एक कपड़े की खरीद पर 30 तथा दो की खरीद पर 40 की छूट मिल रही है। इसमें युवाओं के लिए स्वेटर, मफलर, महिलाओं के लिए स्वेटर, कुर्ती व कार्डीगन आदि सभी वरायटी के उत्पाद उपलब्ध हैं।




































































































