बक्सर खबरः एनएलआर फाउंडेशन नीदरलैड़ इपी कार्यक्रम के तहत नीदरलैंण्ड एंव एनएलआर इंडिया के डाक्टर की टीम मंगलवार चौगाईं पीएचसी पहुंची। जहां उन्होंने कुष्ट चिन्हित रोगियों का मुफ्त इलाज किया। किया इस दौरान पीएचसीसी में 55 बिकलांग एंव कुष्ट रोगियों ने चेकअप किया गया। इस दौरान नीदरलैंण्ड से आई डाक्टर मिसेज फेनके और मिसेज हेलन ने बारी बारी से कुष्ट रोगियों को जांच किया।
वही पैर में घाव, हाथ की अंगुली टेढ़ी और फलेरीया से ग्रसीत रोगियों को जांचकर उनके सेल्फ केयर के बारे में बताया। डाक्टर मिसेज हिलेन व फेमके ने बारी बारी से रोगियों को बताया कि कुष्ट रोगियों एंव सोनबहरी के कारण उसके अंग में बिकृत आ जाती है। वही इसके बचाव करने की उपाए बताया गया। विदेशी डाक्टरों के देखने के लिए ग्रामीणों को देखने का हुजूम उमड़ पड़ा। मौके पर एनएलआर इंडीया से डा. सुशील कुमार, ड़ा पीआर मंगीली, डा चन्द्रमणी चिकीत्सा के अलावे प्रभारी ड़ा बिनोद सिंह., एसएन तिवारी, सीडीओ बक्सर ड़ा एएन सिंह, चन्दन कुमार पारामेडिकल वर्कर आदि कर्मचारी मौजूद थे।






























































































