उठी मांग : केरल में लगे राष्ट्रपति शासन

0
1082

बक्सर खबर : केरल में राजनीति की गलत दिशा के कारण वैसे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। जो राष्ट्रवादी सोच रखते हैं। वैसे युवाओं की लगातार हत्या हो रही है। यह हालात वहां इस लिए पैदा हुए हैं। क्योंकि सीपीएम की सरकार व वहां के मुख्यमंत्री की वजह से यह सबकुछ हो रहा है। लोक जन कल्याण मंच द्वारा आयोजित धरने में यह मांग उठी कि केन्द्र सरकार उस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागु किया जाए।

इसकी अध्यक्षता चन्द्रभूषण ओझा व संचालन अनुराग श्रीवास्तव ने किया। समाहरणालय के समक्ष दिए गए धरने में सांसद अश्विनी चौबे, रविन्द्रनाथ राय, राणा प्रताप सिंह, जय शंकर जी, राजेश सिन्हा, दीपक यादव, विवेक सिंह, गजेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, चंदन प्रकाश, माधुरी कुंवर, निर्भय राय, जय प्रकाश राय, मनी सिंह, विनोद उपाध्याय, हिरामन पासवान, श्रीमन तिवारी, शुभम राय, लक्ष्मण पांडेय, शुभम, विश्वनाथ राम, प्रदीप केशरी, धीरज साह, भरत प्रधान, विवेक शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि ने भाग लिया।

धरने में शामिल लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here