‌‌‌ लखीसराय रवाना हुई युवा कलाकारों की टीम

0
253

-जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे प्रतिभागी
बक्सर खबर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन लखीसराय में किया गया है। 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाले उत्सव में शामिल होने के लिए जिले की टीम आज शुक्रवार को वहां के लिए रवाना हुई। इस टीम में कुल 30 सदस्य शामिल हैं। उनकी टीम को उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वयं उत्साह बढ़ाया और उन्हें जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। पदाधिकारियों ने बताया कि बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27- 28 सितम्बर 2024 को नगर भवन बक्सर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल पारंपरिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सुगम संगीत, समूह पारंपरिक लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन, लघु नाटक, समूह पारंपरिक लोकगीत, चित्रकला, मूर्ति कला, निबंध लेखन, फोटोग्राफी, बांसुरी वादन आदि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु आज रवाना किया गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 04.10.2024 से 05.10.2024 तक जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कौशल दिखाया गया।

जिला स्तरीय विज्ञान मेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया गया। चयनित कलाकारों का राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु सुरेन्द्र प्रसाद, शिक्षक, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर को पुरुष दल का नेता एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी पटेल, शिक्षिका, उच्च विद्यालय नारायणपुर इटाढी को महिला दल का नेता के रूप में प्राधिकृत किया गया है। प्रतिभागियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल एवं अन्य आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर, निदेशक डी०आर०डी०ए० बक्सर, प्रतिभागी दल एवं अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here