‌‌‌ बंद किया गया यूपी बिहार को जोड़ने वाला कर्मनाशा नदी का पुल

0
2097

-तीस सितंबर तक वाहनों के परिचालन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध
बक्सर खबर। चौसा यादव मोड़ के समीप बिहार और यूपी की सीमा को जोड़ने वाला कर्मनाशा पुल 30 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। क्योंकि यहां मरम्मत का कार्य चल रहा है। लोक निर्माण खंड वाराणसी के द्वारा यहां का कार्य हो रहा है। हालांकि मरम्मत का कार्य पिछले कई दिनों से जारी है। पहले छोटे वाहनों को आने-जाने की अनुमति थी। लेकिन, भारी वाहन भी यहां से जबरन गुजर रहे थे। इसको लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी गाजीपुर को प्रार्थना पत्र सौपा। जिसमें मरम्मत कार्य में आ रहे व्यवधान की जानकारी उन्हें दी गई।

परिणाम स्वरूप इसे आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। सूचना के अनुसार पुल की मरम्मत पर कुल 3.50 करोड़ रुपये खर्च होगे। यहां पुल के पायों के नीचे लगे 34 बेयरिंग बदले जाएंगे। 13 जगह नए ज्वाइंटर लगाए जाने हैं। साथ ही इसके दोनों तरफ लगी रेलिंग को भी  नया लगाया जाएगा। इस पुल के बंद होने से अब गाजीपुर जाने वालों को रामपुर-देवल पुल के रास्ते आवागमन करना होगा। जो चौसा-रामगढ़ पथ से लगा हुआ नया पुल है। सूत्रों के अनुसार बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के कारण इस पुल को काफी नुकसान हुआ है। जिसकी मरम्मत का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here