बिजली विभाग के अधिकारियों को डीएम ने लगायी फटकार

0
585

-व्यवस्था में सुधार का दिया अल्टीमेटम
-जारी किए गए आवश्यक नंबर
बक्सर खबर। बिजली की लचर व्यवस्था से आमजन परेशान हैं। यह बात प्रशासन को भी पता है। गुरुवार को विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय में बुलायी गई थी। जिसकी अध्यक्षता कर रहे डीएम अमन समीर ने यही सवाल बिजली विभाग के लोगों से पूछा। विभाग के कार्यपालक अभियंता व जेई आदि अपनी सफाई देने लगे। लेकिन, डीएम ने सबकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा आपकी लापरवाही के कारण विभाग ही नहीं राज्य की छवि धूमिल हो रही है। बिहार में बिजली की व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। हर गांव तक बिजली पहुंचाई गई।

लेकिन, आप लोगों के गलत रवैये के कारण आए दिन शिकायतें सुनने को मिल रही हैं। जिले में कुल 5023 ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनमें से लगभग 5 से 10 महीने में खराब होते हैं। लेकिन, बावजूद इसके ट्रांसफार्मर बदलने में आनाकानी क्यूं हो रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 24 घंटे के अंदर इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। लापरवाही करने वाले जेई व अभियंता बख्से नहीं जाएंगे। यह बात सभी को ध्यान में रहे। उनका अंदाज व चेतावनी इतनी सख्त थी कि बिजली विभाग के लोगों को बैठक में पसीना आने लगा।

बैठक में शामिल बिजली विभाग के अधिकारी

डीएम ने कहा सभी प्रखंड के फिडर के जेई का नंबर जारी करें। लोगों की शिकायत सुने। समस्या का समाधान करें। जिसके लिए आपको विभाग ने रखा है। उस काम को ईमानदारी से करें। आए दिन लो वोल्टेज और आपूर्ति बाधित होने की शिकायत मिलती है। इसका क्या कारण है। उपर से बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। बैठक के संदर्भ में पूछे जाने पर जन संपर्क विभाग ने बताया 7033095837 एवं 06183 3225029 पर लोग ट्रांसफार्मर खराब होने अथवा अन्य शिकायतें कर सकते हैं। 1912 टॉल फ्री नंबर है। इस पर सूचना दी जा सकती है। साथ ही सभी लोगों को बिजली बिल से अद्यतन अपडेट रहने के लिए फोन नंबर जोडऩे की सलाह भी दी गई। जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सुविधा एप के माध्यम से भी नंबर अपने बिजली अकाउंट में जोड़ा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here