-हर तरह के परिधान पर लागू है स्कीम
बक्सर खबर। युवाओं के लिए आकर्षक परिधान बनाने वाली मशहूर कंपनी मुफ्ती नया ऑफर लेकर आई है। हर तरह के परिधान पर चालीस प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। चाहे खरीदने वाले जिसं ले अथवा शर्ट, टी-शर्ट अथवा जैकेट। शहर के श्रीचन्द्र मंदिर के सामने स्थित शो रूम के संचालक सतीश गुप्ता ने बताया कि
हमारे यहां युवाओं के लिए बेहतरीन से बेहतरीन कपड़े उपलब्ध हैं। हालांकि पूर्व से भी ऑफर चल रहा था। जैसे दो की खरीद पर एक फ्री लेकिन, अब प्रत्येक कपड़े की खरीद पर चालीस प्रतिशत की छूट मिल रही है। जो 23 दिसंबर से भी प्रभावी हो गया है। (विज्ञापन हित की खबर)

































































































