—चुरमानपुर में हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा सनातन का ध्वज, अब तक 800 से ज्यादा लोग जुड़े बक्सर खबर। राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए शुरू किया गया विश्वामित्र सेना का सदस्यता अभियान अब पूरे जिले में जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है। अभियान के आठवें दिन रविवार को चुरमानपुर गांव में दर्जनों युवाओं और कार्यकर्ताओं ने सेना की सदस्यता लेकर संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपनी आस्था जताई। विशेष बात यह रही कि इस मुहिम में कई हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया और खुद को संगठन से जोड़ा। अब तक करीब 800 से ज्यादा लोग विश्वामित्र सेना का हिस्सा बन चुके हैं, जबकि कुल लक्ष्य 1100 सदस्यों को जोड़ने का रखा गया है।
इस मौके पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि “यह अभियान किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि सनातन धर्म की रक्षा, सांस्कृतिक अस्मिता के उत्थान और बक्सर की वैदिक परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए है। जब तक हर घर से एक सनातनी रक्षक संगठन से नहीं जुड़ जाता, यह अभियान जारी रहेगा।” उन्होंने आगे कहा कि गांव-गांव जाकर युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है। चुरमानपुर में आयोजित बैठक के दौरान जिला के कई प्रमुख समाजसेवियों ने भी सदस्यता ली और अभियान को मजबूती प्रदान की। जिनमें राहुल पांडे, मनीष मिश्र, बिरजू प्रसाद, कन्हैया कुंवर, गणेश कुमार, चितरंजन कुमार, विद्यापति पांडेय, शिवांश पांडेय, तुलसी निषाद, दीवान यादव, सुमित कुमार, रंजन कुमार साह, रजनीश मिश्र, ज्योति प्रकाश पांडेय आदि ने सदस्यता लिए।