भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला नगद पुरस्कार

0
125

महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में एसजेवीएन कंपनी के सौजन्य से हुआ आयोजन                                        बक्सर खबर। एसजेवीएन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में सोमवार को एक शानदार भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत विषय पर अपने विचार बेहद प्रभावशाली तरीके से रखे। युवाओं ने समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता और जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा कान्त सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का संस्कार बनना चाहिए। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी और निष्ठा को अपना मूल मंत्र बनाना चाहिए।

मौके पर एसजेवीएन कंपनी की ओर से वरीष्ठ प्रबंधक मितेश यादव, विभागाध्यक्ष सौरभ कुमार और उपप्रबंधक वैभव कुमार उपस्थित रहे। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारी की भावना को बल मिलता है। कार्यक्रम का संचालन बेहद सुव्यवस्थित और प्रभावशाली रहा, जिसकी सभी ने सराहना की। अंत में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. सिंह ने एसजेवीएन कंपनी को धन्यवाद देते हुए छात्रों से सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here