स्वामी जी आजीवन किसानों व मजदूरों के लिए महाप्राण थे: रमेश

0
185

बक्सर खबर: जिले के डुमरी गांव में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 68वीं पूर्ण तिथी गुरूवार को मनाई गई। कार्यक्रम के.पी.उच्च विद्यालय के प्रागंण में दोपहर एक बजे स्वामी जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ शुरू हुई। जिसके बाद उद्घाटनकर्ता भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पं. हरिशंकर शर्मा, मुख्य अतिथी भाजपा मानवाधिकार मंच के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू शरण मिश्रा, विशिष्ठ अतिथी पूर्व प्रदेश महांत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह यूपी भाजपा के बरिष्ट नेता सबनम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुरिया बयार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार और संचालन मुक्तेश्वर कुंवर की। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पं. हरिशंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी आजीवन किसानों व मजदूरों महाप्राण थे। वे किसानों में भगवान को देखते थे।

किसानों की आय वृद्धि के लिए आयोजित कार्यशाला में उन्होंने किसानों की दुर्दशा पर खुलकर चर्चा की। कहा, आज आजादी के 70 साल बाद किसानों की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी किसान यह नहीं चाहता कि उनका बेटा बड़ा होकर होकर किसान बने। आज देश में कृषि लगभग आयविहीन हो चुकी है। किसान लगातार कर्ज में डूबते चले जा रहे हैं। किसानों की आय वृद्धि के लिए सरकार के स्तर पर कोई ठोस कार्यक्रम बनने चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में रमेश कुमार ने कहा कि किसान जागरण के योद्धा, संन्यासी सह स्वामी सहजानंद सरस्वती संपूर्ण भारत के किसानों के प्रेरणास्रोत थे। इस मौके पर शिवसेना के जिला प्रमुख सोनू कुवंर, शंकर कुवंर, परशुराम कुवंर, पारस नाथ कुवंर, विद्यासागर कुवंर, मुक्तेश्वर कुवंर, कुलभुषण श्रीवास्तव, पप्पू कुवंर, भुअर यादव, बबन राम, रामनाथ कुवंर,राधेश्याम कुंवर, धोनी कुवंर, अंकित कुवंर समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here