तथागत हर्षवर्धन ने जनता से की अपील अपने बेटे, अपने भाई को दें आशीर्वाद बक्सर खबर। शहर में कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को शहर की सड़कों पर उतरेंगे और एक भव्य रोड शो के जरिए जनता से सीधा संवाद करेंगे। रोड शो की शुरुआत स्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर चौक से होगी और यह ज्योति प्रकाश चौक, मॉडल थाना, रामरेखा घाट, पीपी रोड, ठठेरी बाजार, यमुना चौक होते हुए सिंडिकेट पर समाप्त होगा। जन सुराज के बक्सर विधानसभा प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि यह रोड शो केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और उम्मीद की यात्रा है।
उन्होंने कहा कि बक्सर की देवतुल्य जनता से मेरा निवेदन है कि कल बड़ी संख्या में शामिल होकर अपने बेटे, अपने भाई को आशीर्वाद दें। बिहार के बदलाव की इस यात्रा में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। हर्षवर्धन ने बताया कि रोड शो में हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे। बक्सर में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जन सुराज के प्रत्याशी ने कहा कि बीते कुछ सप्ताहों में उन्होंने गांव-गांव और गली-गली में जनसंवाद किया है। जनता के समर्थन से यह साफ है कि बक्सर ने बदलाव का मन बना लिया है। जन सुराज आंदोलन किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि बिहार के हर नागरिक के सपनों का आंदोलन है। यहां जनता की आवाज ही शासन का आधार बनेगी।
































































































