—–छात्र हित और राष्ट्रहित विद्यार्थी परिषद की प्राथमिकता बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अंतर्गत प्रणव चटर्जी महाविद्यालय में इकाई पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य कुमार ने की, जबकि संचालन राहुल कुमार और विषय परिवेश विराज सिंह ने किया। जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रों के बीच कार्य करता है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि परिषद अपनी स्थापना काल से ही छात्रहित और राष्ट्रहित के लिए कार्य कर रही है। महाविद्यालय इकाई परिषद की नींव है। नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने परिषद के मूल मंत्र ज्ञान, शील और एकता को दोहराते हुए कहा कि इसी विचार के साथ संगठन आगे बढ़ रहा है।
खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनिश तिवारी ने नई महाविद्यालय इकाई की घोषणा की। महाविद्यालय अध्यक्ष नंदन कुमार, काॅलेज मंत्री अनिकेत सिंह, काॅलेज उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, अनिकेत गुप्ता, रतन कुमार, काॅलेज सह मंत्री काजल कुमारी, अनुराग कुमार, रौशन वर्मा, आकाश कुमार, काॅलेज एसएफएस प्रमुख रुनझुन कुमार, काॅलेज एसएफडी प्रमुख राहुल पाण्डेय, काॅलेज खेलो भारत प्रमुख ध्रुव कुमार, काॅलेज कार्यसमिति सदस्य अनिश कुमार, पियूष कुमार, शिवम कुमार, सुधांशु कुमार। इसमें सर्वसम्मति से उक्त पदाधिकारियों का चयन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन विराज सिंह ने दिया। मौके पर सुधांशु ओझा, सत्यम कुमार, रोहित मिश्रा, आलोक मिश्रा समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।