2 फरवरी से डुमरी में होगा जियर स्वामी का ज्ञान कथा यज्ञ

0
168

बक्सर खबर: सिमरी अचंल के डुमरी गांव में 2 फरवरी से सप्ताहिक कथा ज्ञान यज्ञ होगा। जिसमें लक्ष्मीप्रन्न जियर स्वामी के श्री मुख से श्रीमत्भागवत कथा होगा। जिसकी तैयारी को लेकर ग्रामीणों ने पंचायति मठ डुमरी में बैठक किया। जिसमें कथा को तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता रामदेव कुवंर  ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से राम देव कुंवर अध्यक्ष कोषाध्यक्ष मारकण्डेय लाल व सुरेन्द्र नाथ चैबे को बनाया गया। यह ज्ञान कथ यज्ञ 2 फरवरी से शुरू होकर सात फरवरी तक चलेगा।

ज्ञान यज्ञ को सफल व भव्य बनाने के लिए चर्चा के लिए ग्रामीणों ने चर्चा की। बैठक में विद्यासागर कुवंर, रामयश कुवंर, सुशील लाल, धर्मपाल कुवंर, सर्वजीत एचपी गैस के संचालक प्रेम सागर कुवंर, पूर्व बीडीसी सुशील लाल, गोपाल जी चौबे , बलि यादव, ओंकार कुवंर, विश्वनाथ चौबे, श्री निवास चौबे, कृपाल कुवंर, लाल बहादुर यादव, शिवजी कुवंर, विनोद प्रसाद, अजय शर्मा, संतोष ओझा,भास्कर कुमार, मनोज कुमार, श्रीभगवान कुवंर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here