शांती समिति की बैठक में अमन की अपील

0
503

बक्सर खबर : बकरीद का त्योहार दो सितम्बर को मनाया जा रहा है। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है। इस मौके पर अमन बरकरार रहे। यह हर जिम्मेवार नागरिक की जिम्मेवारी है। आपसी सहयोग एवं प्रशासनिक सुझाव के लिए बुधवार को एसडीओ गौतम कुमार ने शांती समिति की बैठक बुलाई। जिसमें शामिल प्रबुद्ध जनों ने अपने सुझाव दिए। सभी ने यह विश्वास बक्सर अपनी गरीमा के अनुरुप आचरण करेगा। लेकिन त्योहार को देखते हुए साफ-सफाई, विधि व्यवस्था पर बातें हुई। कई प्रमुख मुद्दे उठे। बकरीद के साथ ही साथ दुर्गा पूजा के त्योहार के लिए अभी से एक्सरसाइज शुरु की गई।

एसडीओ ने कहा इस बार एक पहल होनी चाहिए। जो पूजा समिति शांति व्यवस्था बनाए रखने, स्वच्छता व प्रदूषण के मानकों पर सबसे बेहतर उतरेगी। उन्हें पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। पर्व के दौरान शहर में जाम न लगे। यह देखते हुए तय रूट पर आटो रिक्शा चलाने एवं उसका शख्ति से पालन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में रामेश्वर प्रसाद वर्मा, कुमार नयन, दिनेश जायसवाल, संजय सिंह, श्रवण तिवारी सचिव रेडक्रास, नियमतुल्ला फरीदी, बंटी शाही समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here