रूई व कम्पाउंडर के भरोसे सिकरौल उप स्वास्थ केंद्रः विभोर

0
259

बक्सर खबरः स्वास्थ विभाग की लापवाही के कारण सिकरौल पंचायत की हजारों जनता भगवान भरोसे चल रही है। सैकड़ों बार शिकायत के बाद भी जिला स्वास्थ विभाग सुनने का नाम नही ले रहा है। पहले सउ़क का रोना था मेरे मुखिया बनने के बाद वह भी पुरा कर दिया। परन्तु अब जो लोगो को स्वास्थ के लिए दवा, डाक्टर चाहिए वह तो मुखिया नही उपल्बध करा सकता। यह युक्त बाते बक्सर खबर से बातचीत के दौरान कही। उन्होनें कहा कि पंचायत में स्वास्थ का हाल बहुत है। बड़ी बीमारी तो बड़ी छोटी बीमारी के लिए भी लोगों को झोला छाप अथवा प्रावेट डाक्टरों से जान की बाजी खेल रहे है। गरीब तो अस्पताल पहुंचने के पहले दम तोड़ देते है। उप स्वास्थ केंद्र पर डाक्टर सुधीर कुमार की तैनाती है। वह अपने से हर समस्या की समाधान करने के की कोशिश करते है। लेकिन नावानगर स्वास्थ केंद्र में उनकी डियूटी लग जाती है। जिनके कारण यहां के लोग भगवान भरोसे अथवा झोला छाप डाक्टरों के हाथों जान सौपनी पड़ी हैै। अगर एक माह के अन्दर जिला स्वास्थ विभाग द्वारा दवा व डाक्टर की व्यवस्था नही की गयी तो पंचायतवासी एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगे। क्योंकि की मेरा एक ही लक्ष्य है। स्वच्छ हो, स्वस्थ हो, सिचाई के लिए जल हा,े किसान खुशहाल हो। इस के लिए मैं जिला क्या बिहार के मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान का अपील करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here