-अभी तक कुल उम्मीदवारों की संख्या 21, फार्म खरीदे गए थे 28
बक्सर खबर। बक्सर विधानसभा सीट से अंतिम दिन नौ लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें मुख्य रहे भाजपा के आनंद मिश्रा व कांग्रेस के संजय तिवारी। इन लोगों ने बड़ी-बड़ी सभाएं भी की। इसके अलावा सात और उम्मीदवारों ने नामांकन किया। निर्वाची अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया संजय तिवारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अमरेंद्र पांडेय निर्दलीय, विश्वामित्र कहार निर्दलीय, आनंद मिश्रा भाजपा, पंकज कुमार पांडेय किसान समाज पार्टी,
प्रमोद मिश्रा निर्दलीय, नीतू कुमारी निर्दलीय, सुरेन्द्र कुमार सिंह सुभासपा एवं धर्मेन्द्र राम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी। इसके अलावा पूर्व में भी नामांकन हुए हैं। सभी उम्मीदवारों की बात करें तो इस सीट से अंतिम दिन तक 21 लोग नामांकन कर चुके हैं। निर्वाची अधिकारी ने बताया बक्सर विधानसभा संख्या 200 से कुल 28 लोगों ने नामांकन फार्म की खरीद की थी। जिसमें से सात ने आवेदन दाखिल नहीं किया है।
































































































