बक्सर में पहली बार निकली जगन्नाथ रथ यात्रा, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

0
285

भजन, कीर्तन और महाप्रसाद से गूंजा शहर, हर चौक पर आरती का आयोजन                                            बक्सर खबर। शहर में भक्ति और श्रद्धा के साथ पहली बार इस्कॉन मंदिर की ओर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। देश के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में शुमार जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर जिलेवासियों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती के बाद भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को भव्य रूप से सजे रथ पर विराजमान किया गया। इसके बाद यात्रा की शुरुआत गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर के समीप दीप प्रज्वलन से हुई। रोहतास गोयल, राजा गोविंद दास, डॉ. रमेश कुमार, शशिकांत सिंह उर्फ मुन्ना जी, हरि प्रेम जी और जिउतमुनि उपाध्याय ने दीप जलाकर रथ यात्रा को विधिवत प्रारंभ किया।

रथ को खींचने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े। सिंडिकेट, यमुना चौक, मुनीम चौक, पीपी रोड, पुलिस चौकी, कॉलेज गेट, चरित्रवन, आईटीआई, अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन और ज्योति प्रकाश चौक होते हुए यात्रा गोयल धर्मशाला पहुंची, जहां महाप्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ। इस्कॉन बक्सर के संस्थापक राजा गोविंद दास ने बताया कि रथ की रस्सी खींचना बेहद पुण्य का काम माना जाता है। इससे मोक्ष की प्राप्ति और पापों का नाश होता है। वहीं, डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि यह यात्रा जाति-धर्म के भेदभाव से परे सभी को एकता का संदेश देती है। यात्रा के दौरान इस्कॉन मसरख से आए धीरदशरथ दास, कृष्ण चरण दास, रोशन राज, हीरालाल दास, करणवीर दास और सूरज जी ने मधुर कीर्तन से माहौल को भक्तिमय बना दिया। वृंदावन से आए योगेश्वर दास ने प्रवचन के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक लाभ दिया।

पटना इस्कॉन से कृष्ण कृपा दास जी समेत कई भक्तगण इस आयोजन में शामिल हुए और स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ मिलकर रथ खींचने का पुण्य लाभ उठाया। मातृशक्ति की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here