थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनाएगा विद्युत शवदाह गृह

0
1448

बक्सर खबर : चौसा थर्मल पावर प्रोजेक्ट जल्द ही प्रारंभ होगा। काम शुरु किए जाने से पहले किसानों और प्रोजेक्ट कंपनी के बीच आपसी तालमेल के लिए लोक सुनवायी का आयोजन मंगलवार को नगर भवन में किया गया। राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित था। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार व संचालन प्रदूषण परिषद के प्रवीण कुमार ने की। उपस्थित किसानों ने कहा जिन लोगों ने जमीन दी है। उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी मिलनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा प्रयास किया जाएगा। योग्यता के अनुरुप काम देने का प्रयास होगा। पर इसका भरोसा नहीं दिया जा सकता। क्योंकि कोई भी नौकरी योग्यता के आधार पर दी जाती है। बहरहाल उनको प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं चौसा प्रमुख सुनीता राय ने कहा कि किसान अपनी जमीन दे अब बेरोजगार हो गए हैं। उनकी मदद होनी चाहिए। जो जमीनें शेष बची हैं। उनके फलदार वृक्ष लगाए जाए। जिससे उनको रोजगार मिले और पर्यावरण की रक्षा हो। वहीं अधिकारियों ने बताया कि जन कल्याण के लिए चौसा में विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा। डीएम रमण कुमार ने कहा कि यह थर्मल पावर जिले के औद्योगिक विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 10 हजार दो सौ नब्बे करोड़ की लागत से इसका निर्माण हो रहा है। यहां 1320 मेगावाट बिजली बनेगी। यह जिले के लिए उपलब्धि है।

विज्ञापन
विज्ञापन

1 COMMENT

  1. सर,जनशिकायत में विद्युत शवदाह गृह का सुझाव दिया था जिसे पारित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here