शिक्षकों ने शुरू की भूख हड़ताल

0
291

दूसरे दिन भी चला अनशन, कोई नहीं पहुंचा हाल लेने
बक्सर खबर। अपने लंबित वेतन व विभिन्न प्रकार के एरियर भुगतान के लिए नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। शहर के कमलदह में चल रहे कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के मुक्तेश्वर प्रसाद उपवास हैं। शुक्रवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल सिंह तथा संचालन जय कुमार राय ने किया। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का नेतृत्व कर रहे हैं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं देकर बिहार सरकार तथा अधिकारी बिहार को बदनाम कर रहे हैं।

शिक्षकों का वर्षों से एरियर भुगतान बकाया है। सरकार कहती है कि वेतन की राशि भेज दी गई है। इधर अधिकारी कहते हैं कि पैसा नहीं आया है। सरकार तथा अधिकारियों के आंख मिचौली की खेल में समाज के पथ प्रदर्शक खुद भटक रहे हैं। दूसरों की समस्याओं को सुलझाने वाले शिक्षक समस्याओं के मकड़ जाल में फंसते जा रहे हैं। मानवाधिकार को तथा न्यायालय को इस पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए । चुनाव तथा अन्य मौकों पर शिक्षकों के अधिकार के पक्ष में बोलने वाले विधायकों सांसदों मंत्रियों तथा अन्य जन प्रतिनिधियों का शिक्षकों द्वारा किए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दूसरे दिन भी चुपी सवाल खड़ा करता है । वे मानवता को तार तार कर रहे हैं।

अन्य शिक्षक संगठन भी दे रहे हैं समर्थन

शिक्षकों के वोट से जितने वाले शिक्षक क्षेत्रों के एम एल सी भी हम शिक्षकों के साथ धोखा देने का काम कर रहे हैं। शिक्षकों के वेतन नहीं देने से प्रतित हो रहा बिहार पहला राज्य है जहां शिक्षकों का वेतन बाधित रखना हीं विकास है। कार्यक्रम में शिक्षक नेता जय प्रकाश शर्मा, अजीत कुमार सिंह, अनीता यादव, कृष्णा जी कुमार, जय कुमार राय, बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार राय, राजेश सिंह, बृज बिहारी, रवि कुमार, मो जिलानी, जय प्रकाश सिंह ,गोपाल जी राय सहित अनेकों शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here